Khabarwala 24 News Hapur: Hapur पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गोकशी और एक मकान से हुई चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए हैं। वहीं, पिलखुवा पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई गोवंश के कटान के मामले का भी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एक आरोपित को गिरफ्तार कर एक तमंचा व कटान करने के उपकरण व एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
Hapur जनपद के पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बड़ौदा हिंदुआन कट के पास से भिक्कनपुरा निवासी साहिल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया गले का एक सेट, दो कानों की झुमकी बरामद की है। आरोपी ने Hapur पुलिस को बताया कि उसने यह आभूषण शिवाजी नगर के शेर सिंह के मकान से चोरी किए हैं।

गोवंश के कटान का आरोपी किया गिरफ्तार (Hapur)
इसके अलावा Hapur जनपद की पिलखुवा पुलिस ने गोवंश कटान के मामले में वांछित आरोपी सद्दीकपुरा के नब्बू को छिजारसी मार्ग से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, रस्सी और मोहरी और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
