Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब दस लाख रुपये का 27 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा और तस्करी में प्रयुक्त कार को बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur )
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की एक गांजा तस्कर क्षेत्र में गांजा लेकर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने एचपीडीए चौकी क्षेत्र में सीटीए कट के पास संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो आरोपी भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर कार को कब्जे में लेकर उसमें सवार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह किया गय बरामद (Hapur )
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब दस लाख रुपये का 27 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी ग्राम अट्टा गुजरान थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर निवासी ब्रजेश है।आरोपी से पूछताछ में कई महत्वूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में जांच की जा रही है।