Friday, December 27, 2024

Hapur Police आई ने मेला स्थल सहित संपर्क’

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Hapur Police khabarwala 24 News Hapur:आईजी ने मेला स्थल सहित संपर्क मार्गों से जुड़े सुरक्षा बंदोबस्त पूरी तरह चाक चौबंद रखने के आदेश दिए। इसके अलावा मेला वापसी के दौरान नेशनल हाइवे, मेरठ और बुलंदशहर रोड सहित संपर्क रास्तों को पूरी तरह जाममुक्त रखने का कड़ा निर्देश दिया। मेले के दौरान सड़कों पर होने वाली पशु दौड़ की रोकथाम के लेकर कड़े कदम उठाए जाएं।

क्या दिए निर्देश (Hapur Police)

सोमवार की देर शाम को मेला स्थल पर पहुंचे आइजी नचिकेता झा ने मेला स्थल पर बनाई जा रही अस्थाई पुलिस लाइन, मीना बाजार, सदर बाजार, मेरठ सेक्टर, दिल्ली सेक्टर आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद मेले में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा। ऐसे में समय से पहले ही पुलिस की तैयारियों पूरी होनी चाहिए। गंगा में गहरे जल में मजबूत बैरिकैडिंग की जाए। पशुओं की दौड़ को रोकना महत्वपूर्ण है। श्रद्धालुओं से होर्डिंग के माध्यम से अपील करें कि वह पशुओं की दौड़ न लगाएं। आवश्यकता पड़े तो सड़क पर बैरिकेड्स लगाकर श्रद्धालुओं की पशुओं की दौड़ को रुकवाए। इसको लेकर पड़ोसी जिले की पुलिस से भी संपर्क करें।

Hapur Police 1
Hapur Police 1

मेरठ सेक्टर में की जाएं विशेष सुरक्षा व्यवस्था (Hapur Police)

उन्होंने कहा कि मेरठ सेक्टर में सर्वाधिक मामले आते हैं। ऐसी स्थिति में संबंधित सेक्टर में अधिक से अधिक सख्ती रखी जाए। मेले में ड्यूटी के दौरान कोई भी लापरवाही नहीं बरते।

यह रहे मौजूद (Hapur Police)

निरीक्षण के दौरान एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी राजकुमार अग्रवाल, सीओ आशुतोष शिवम, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Hapur Police आई ने मेला स्थल सहित संपर्क' Hapur Police आई ने मेला स्थल सहित संपर्क' Hapur Police आई ने मेला स्थल सहित संपर्क' Hapur Police आई ने मेला स्थल सहित संपर्क' Hapur Police आई ने मेला स्थल सहित संपर्क' Hapur Police आई ने मेला स्थल सहित संपर्क' Hapur Police आई ने मेला स्थल सहित संपर्क' Hapur Police आई ने मेला स्थल सहित संपर्क' Hapur Police आई ने मेला स्थल सहित संपर्क' Hapur Police आई ने मेला स्थल सहित संपर्क' Hapur Police आई ने मेला स्थल सहित संपर्क' Hapur Police आई ने मेला स्थल सहित संपर्क' Hapur Police आई ने मेला स्थल सहित संपर्क' Hapur Police आई ने मेला स्थल सहित संपर्क' Hapur Police आई ने मेला स्थल सहित संपर्क'

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles