Saturday, February 22, 2025

Hapur संभल कर निकलें महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस ने तैयार किया रूट डायवर्जन प्लान, 24 फरवरी की रात 12 बजे से होगा लागू

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवभक्तों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़ेगा इसके लिए पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। सड़कों पर कांवड़ियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस ने रुट डायवर्जन का निर्माण लिया है।

डायवर्जन का दिनांक व समय भारी/हल्के मालवाहक वाहन (Hapur)

कब से कब तक दिनांक 24.02.2025 की दोपहर 12.00 बजे से दिनांक 27.02.2025 की सांय 16.00 बजे तक

– डायवर्जन भारी वाहनः- (Hapur)

1- दिल्ली से मुरादाबाद/बरेली जाने वाला यातायातः-

दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद/बोली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआ से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दावरी जी०टी० रोड उत्तरकर सिकदंराबाद, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगे। यदि कोई नारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनो को छिजारसी टोल प्जाजा से यू०टर्न कराकर वापस पेरिफेरल एकाग्रेसवे की ओर सेजा जायेगा।

2 हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एन.सी.आर से आकार मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने बाले सभी प्रकार के भारी वाहन जिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाई ओवर, सोना पम्प फ्लाई ओवर, ततारपुर चौराह, दियाला अन्डर पास से मेरठ किठौर होते हुए गन्तव्य की जायेंगे।

3-मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर काठ, छजलैट होते हुये मुरादाबाद को जायेगें।

मुरादाबाद व उतराखण्ड (जनपद-उधमसिंह नगर, अलमौडा, नैनीताल) से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात- (Hapur)

(क) मुरादाबाद बाया छजलैट, कांत, पानपुर नगीना कोतवाली देहात, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, परिक्षितगढ़, किठोर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर निजामपुर पलाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद दिल्ली की जायेगा।

(ख) मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की और जाने वाले गातायात को जनपद मुरादाबाद से वाया संभल बबराला, नरौरा, जिबोई, बुलन्दशहर, सिकवंराबाद होते हुये गाजियाबाद दिल्ली को जायेगा।

5- गजरौला से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात गजरौला चौपला से वाया मण्डी धनौरा, चौंदपुर, हान्दौर, बिजनौर मीरापुर बैराज मवाना, परिश्क्षित गड किटोर रियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना पलाई ओवर निजाम्मपुर पलाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जावेगा।

6- मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाला माहन टियाला, ततारपुर बौराहा होते हुये सोना फ्लाई ओवर, निजामपुर पलाई ओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिलरी को जायेगा।

– डायवर्जन छोटे / हल्के वाहनः- (Hapur)

1- दिल्ली से मुरादाबाद/बरेली जाने वाला यातायातः-

दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद बरेली की ओर जाने वाले छोटे वाहन सासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए वादरी जीटी रोड उतरकर सिकदराबाद, जनपद बुलन्दशहर नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगे।

2- हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एन‌सीआर में आकर मेरठ, मु०नगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाई ओवर, सोना धन्य फ्लाई ओवर, ततारपुर चौराहा, टियाला अन्डर पास से मेरठ किठौर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगें।

3- मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर कांठ छजलैट होते हुये मुरादाबाद को जायेगे।

मुरादाबाद व उतराखण्ड (जनपद-उधम सिंह नगर, अलमौडा, नैनीताल) से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात- (Hapur)

(क) मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर नगीना कोतवाली देहात बिजनौर बैराज मीरापुर नवाना, परिचित गढ़ किठोर टिपाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।

(ख) मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले यातायात को जनपद मुरादाबाद से वाया संभल, बबराला, नरौरा, जिबोई, बुलन्दशहर, सिकदंराबाद होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।

5- गजरौला से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः गजरौला चौपला से वाया मण्डी धनौरा, बॉदपुर, हल्दौर बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, परिक्षित गढ़ किठौर टियाला अन्डर पास हतारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर, निजामपुर पलाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।

6- मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाला वाहन टियाला, ततारपुर चौराहा होते हुये सोना मलाई ओवर, निजामपुर बलाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद दिल्ली को जायेगा।

7- ब्रजघाट से जल लेकर अमरोहा / मुरादाबाद/रामपुर/बरेली की ओर जाने वाले कॉवडिये ब्रजघाट की तरफ की सडक होते हुए अमरोहा की ओर एनएच- की निर्धारित लेन से जायेंगे। डिवाईडर की दूसरी तरफ (ब्रजघाट बारती स्थल से दूसरी तरफ बायें) लेन पर आने जाने वाले हल्के व आवश्यक सेवा वाले वाहन ही चलेंगे।

8- ब्रजघाट से जल उठाकर हापुड, मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर की ओर जाने वाले कॉवडिये ब्रजघाट से एन०एच० 9 की निर्धारित पटरी (ब्रजघाट से हापुड की तरफ बागी सबक) से जायेंगे। विवाईबर की दूसरी तरफ आने जाने वाले हल्के व आवश्यक सेवा वाले वाहन ही चलेंगे।

9- दिल्ली गाजियाबाद, हापुड की ओर से आकर अमरोहा, मुरादाबाद की ओर जाने वाले छोटे व आवश्यक सेवा वाले वाहन ब्रजघाट में आकर पलवाडा चैक पोस्ट बैरिकेडिंग से होते हुए दाहिनी लेन पर चलेंगें ।

10- बुलन्दशहर / स्याना की ओर से सभी प्रकार के वाहनों का गढ़मुक्तेश्वर व बृजघाट की ओर आना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

Hapur
Hapur
add
add

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles