Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Police जनपद की थाना कपूरपुर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूटी गई ई-रिक्शा, मोबाइल फोन व नशीली गोलियां बरामद की गई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Police)
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना कपूरपुर क्षेत्र में एक शव मिला था। उसकी जांच की गई तो यह संज्ञान में आया है कि शव ई-रिक्शा चालक की है। उसका ई-रिक्शा मौके पर बरामद नहीं हुआ था। शव को पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला की पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है। कपूरपुर पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच की गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा में वह किराए पर बैठे थे और आगे चलकर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर पानी में डूबाकर ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी थी।
आरोपी मृतक का ई-रिक्शा और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में एक आरोपी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले भी आरोपी इस तरह की वारदात करते रहे हैं और उनका उद्देश्य यह था कि ई-रिक्शा को ले जाकर लूटना और फिर ई-रिक्शा को बेचकर पैसा प्राप्त करना है।
पांच मार्च को मिला था शव (Hapur Police)
जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के मोहल्ला पीरखां निवासी इकरामुद्दीन का शव पांच मार्च को गांव सिरोधन स्थित एक पानी से भरे कच्चे रास्ते पर पड़ा मिला था। इस मामले में मृतक के पति इस्लामुद्दीन ने नौ मार्च को थाना कपूरपुर में मुकदमा दर्ज कराया था।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Police)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रिहान निवासी मोहल्ला पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर, हाल निवासी खुशहाल पार्क थाना टोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद व गुलजार उर्फ राहुल निवासी रिढावली थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर, हाल निवासी सैम्पल हाउस पूजा कालोनी थाना टोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद है।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Police)
पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी शातिर शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद बुलन्दशहर व हापुड़ में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।