Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Police यूपी के जनपद हापुड़ की थाना कपूरपुर पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दस हजार रुपये का एक इनामी बदमाश घायल हो गया। घायल के पैर में गोली लगनी है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश हाफिजपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात में फरार चल रहा था। वहीं घायल बदमाश का एक साथी फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Police)
सीओ जितेंद्न शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी कपूरपुर सुमित तोमर पुलिस टीम के साथ संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक को रोकने का इशारा किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
कौन है घायल बदमाश (Hapur Police)
पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम रिजवान निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ बताया है । रिजवान थाना हाफिजपुर से चोरी के अभियोग में वांछित चल रहा था जिसपर दस हजार रुपये का ईनाम घोषित था।
यह किया गया बरामद (Hapur Police)
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस तथा एक चोरी की बाइक बरामद की है।
कपूरपुर थाने का टाॅप 10 हिस्ट्रीशिटर है घायल बदमाश
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रिजवान उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना कपूरपुर का टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसके विरूद्ध जनपद हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ व गाजियाबाद में करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।