Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद की सड़कों पर युवाओं द्वारा जान जोखिम में डालकर रील बनाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें हाईवे नौ पर चलती कार की डिग्गी पर युवक जान जोखिम में डालकर सवार है और उसके पीछे पीछे बाइक सवार रील बना रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्गा नौ पर कोतवाली क्षेत्र में यह वीडियो बनाया जा रहा है। वीडियो बनाने के दौरान युवक आराम से कार की डिग्गी पर बैठा हुआ है । ऐसे में वह अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की भी जान को हादसे के लिए न्यौता दे रहा है।
पुलिस ने काटा चालान (Hapur)
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही हापुड़ पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। यातायात पुलिस ने कार का नौ हजार रुपये और बाइक का 17 हजार रुपये का चालान काटा है। पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि एेसा कोई कृत्य न करें जो विधि विरुद्ध हो।