Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Police कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय बच्ची का ई-रिक्शा चालक ने अपहरण कर लिया। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी का पीछा किया। जिसके बाद आरोपी बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान कर मात्र आधे घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Police)
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बुलंदशहर रोड स्थित मोहल्ला आवास विकास कालोनी के आसिफ खान ने बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजे उसकी पांच वर्षीय पुत्री मायरा खान घर के बाहर खेल रही थी। उसके साथ मोहल्ले के कुछ बच्चे भी खेल रहे थे। इसी बीच एक ई-रिक्शा चालक वहां पहुंची और मायरा का अपहरण कर फरार हो गया। आनन फानन में इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। अपहरण की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया। जिसके बाद आरोपी बच्ची को कमेला मार्ग पर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी को दबोचा (Hapur Police)
बच्ची को सकुशल बरामद कर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें पता चला कि बच्ची का अपहरण करने वाला मोती कालोनी का आमिर अब्बासी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मोती कालोनी स्थित आसी बैंड वाली पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।