Sunday, January 19, 2025

Hapur Police पुलिस का शराबियों पर चला चाबुक, खुले में शराब पी रहे 62 पर हुई कार्रवाई

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Hapur Police Khabarwala 24 News Hapur: सड़क पर खड़े होकर जाम छलकाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। सड़क पर शराब पीने वाले 62 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का धारा 34 व धारा 290 के तहत कार्रवाईआ की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में सड़क पर शराब पीने वालों में खलबली मच गई।

क्या है पूरा मामला (Hapur Police )

शहर में सड़कों पर शाम ढलते ही शराब के जाम छलकाने और राहगीरों से अभद्रता किए जाने के बारे में पुलिस को शिकायतें मिल रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार को देर रात एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों की सड़कों पर खुलेआम शराब पी रहे और शराब पीकर उत्पात मचा रहे आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

Hapur Police पुलिस का शराबियों पर चला चाबुक, खुले में शराब पी रहे 62 पर हुई कार्रवाई

पुलिस को देख शराबियों में मची भगदड़(Hapur Police )

जनपद के थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई की तो वहां अफरा तफरी का माहौल हो बन गया। कई लोग अपने वाहनों को तेजी से निकलते दिखाई दिए। मौके पर गिरफ्तार शराबियों को थाने लाया गया। जहां धारा 34 और धारा 290 के तहत कार्रवाई की गई।

शराबियों का यह रहता है जमावड़ा (Hapur Police )

शाम होते ही सड़क पर जाम छलकाना शुरू हो जाता है। शहर के दिल्ली रोड, गढ़ रोड, मेरठ रोड सहित विभिन्न चौराहों पर, ठेलों पर, हाईवे के किनारे, रेलवे क्रासिंग के समीप कई स्थानों पर शाम होते ही सड़क पर ही शराब के जाम छलकाना शुरू हो जाते हैं।

Hapur Police पुलिस का शराबियों पर चला चाबुक, खुले में शराब पी रहे 62 पर हुई कार्रवाई

किन किन थानों की पुलिस ने की कार्रवाई (Hapur Police )

जिले के नगर कोतवाली, बाबूगढ़ थाना, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली, देहात थाना, बहादुरगढ़ थाना, थाना धौलाना, पिलखुवा कोतवाली, थाना हाफिजपुर के क्षेत्रों में चला अभियान।हाफिजपुर ने सात, हापुड़ नगर, बाबूगढ़, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने 28, हापुड़, हापुड़ देहात, धौलाना, बहादुरगढ़ और पिलखुवा पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

क्या बोले पुलिस अधीक्षक (Hapur Police )

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि सड़क पर खड़े होकर शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। सड़क पर अनाधिकृत रूप से कोई शराब पीते मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए  गए हैं ।

Hapur Police पुलिस का शराबियों पर चला चाबुक, खुले में शराब पी रहे 62 पर हुई कार्रवाई Hapur Police पुलिस का शराबियों पर चला चाबुक, खुले में शराब पी रहे 62 पर हुई कार्रवाई Hapur Police पुलिस का शराबियों पर चला चाबुक, खुले में शराब पी रहे 62 पर हुई कार्रवाई Hapur Police पुलिस का शराबियों पर चला चाबुक, खुले में शराब पी रहे 62 पर हुई कार्रवाई Hapur Police पुलिस का शराबियों पर चला चाबुक, खुले में शराब पी रहे 62 पर हुई कार्रवाई Hapur Police पुलिस का शराबियों पर चला चाबुक, खुले में शराब पी रहे 62 पर हुई कार्रवाई Hapur Police पुलिस का शराबियों पर चला चाबुक, खुले में शराब पी रहे 62 पर हुई कार्रवाई

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles