Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ पुलिस ने एसपी के आदेश पर जनपद में आपरेशन पटाखा अभियान चलाया। पुलिस ने इस अभियान के तहत बुलट बाइक के साइलेंसर से पटाखे छोड़ने वाली 49 बाइकों बरामद किया है। जनपद भर में चले इस अभियान से बुलट चालकों में अफरा तफरी मच गई। इसके अलावा अन्य बाइकों की भी जांच की गई। पुलिस का दावा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
क्या है पूरा मामला (Hapur )
पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देश पर जनपद भर के विभिन्न थानों और यातायात पुलिस की टीम ने साईलेंसर से पटाखा छोड़ने वाली बुलेट/मोटरसाईकिलों के विरुद्ध “ऑपरेशन पटाखा अभियान चलाया। इन अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में साइलेंसर से पटाखे छोड़ने वाली बाइकों की तलाश शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र में अतरपुर चौपला पर पुलिस ने बाइकों की चेकिंग की। बड़ी संख्या में बाइकों को रोके जाने पर लोग यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर क्या मामला है। बाद में पता चला कि पटाखा की आवाज छोड़ने वाली बाइकों की पुलिस तलाश कर रही है।
इन वाहनों पर की गई कार्रवाई (Hapur )
पुलिस के अनुसार आपरेशन पटाखा के तहत 49 बुलेट/मोटरसाईकिल को सीज किया गया एवं करीब 220 मोटर साइकिलों के चालान किए गए तथा 1,56,500 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया है। पुलिस का दावा है कि यह अभियान आगे भी चलेगा।
बुजुर्ग और महिलाओं को होती है परेशानी (Hapur )
बुलेट बाइकों पर सवार पटाखा छोड़कर तेज गति से निकल जाते हैं। एेसे में बुजुर्ग और महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है।
