KHABARWALA24 NEWS HAPUR POLICE : जनपद पुलिस को मुख्यालय पर बीस नई बाइकें मिली हैं। जिनका थाना वार वितरण किया जाएगा। चुनाव के दौरान इन बाइकों के मिलने से पुलिस को काफी राहत मिली है क्योंकि जिन संकरी गलियों और बूथों पर पुलिस की मोबाइल गाड़ी नहीं जा सकती है वहां पुलिस बल बाइक से तुरंत पहुंच सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन से बाइकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद बाइकों पर सवार पुलिस कर्मियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त किया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जनपद हापुड़ को नई बीस बाइक प्राप्त हुई हैं। सभी का थानावार वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही यह बाइकें चुनाव के समय मिली हैं। इससे हम सभी एेसे बूथ और संकरे रास्ते जहां पर पुलिस की चार पहिया गाड़ी नहीं जा सकती है। वहां बाइक से राउंड लिया जाएगा। चुनाव समाप्त होने के बाद यह सभी बाइक अलग अलग थाना क्षेत्रों में चौकी वार इनको दी जाएगी ताकि जो पुलिस की पेट्रोलिंग और गश्त की कार्रवाई को बढ़ा सकें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया समेत अनेक पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे।