Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Police News यूपी के जनपद हापुड़ की थाना कपूरपुर व एएनटीएफ मेरठ की संयुक्त पुलिस टीम ने 03 अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 81 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि बरामद गांजा की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 45 लाख रुपये है। पुलिस ने लग्जरी गाड़ी, मोबाइल फोन, फर्जी नंबर प्लेट, नगदी आदि बरामद की गई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Police News)
पुलिस क्षेत्र अधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पारपा नहर पुल चौराहे के पास से थाना कपूरपुर व एएनटीएफ मेरठ की संयुक्त पुलिस टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना शिकारपुर के गांव मानपुर निवासी अतवीर, दिल्ली बुराड़ी गली नंबर 108 निवासी मनीष साहू व थाना धौलाना के गांव मिल्क निवासी विनोद राणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 81 किलोग्राम अवैध गांजा, घटना में प्रयुक्त कार, चार मोबाइल फोन, तीन फर्जी नंबर प्लेट व 2210 रुपए की नकदी बरामद की है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट का करते थे इस्तेमाल (Hapur Police News)
पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर शातिर अपराधी है। वारदात के दौरान वह जिस कार का इस्तेमाल करते थे उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई है।
उड़ीसा से करते हैं गांजा तस्करी (Hapur Police News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी उड़ीसा राज्य से अवैध गांजा तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे।