Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Police कोतवाली क्षेत्र में छह दिन पूर्व आईजीएल कंपनी के चोरी हुए 70 लाख रुपये के पाइपों की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चोरी हुआ शत प्रतिशत माल बरामद कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राले, कार, अवैध हथियार, चोरी का माल बेचकर प्राप्त किए 2.05 लाख रुपये बरामद किया गया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Police)
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आठ और नौ फरवरी की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर सबली कट के पास से आईजीएल इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के करीब 120 लोहे के पाइप थे, जो यह गैस लाइन डालने के प्रयोग में ला रहे थे और इनकी कीमत 70 लाख रुपये के आसपास थी। रात में एक हाईड्रा आती है और इन सभी पाइपों को उठाकर चोरी कर लिया जाता है। आईजीएल कंपनी ने जब यह शिकायत थाना कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई तो उसके बाद कोतवाली पुलिस ने पूरे केस की जांच की तो इसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सभी शत प्रतिशत पाइपों को बरामद कर लिया गया है। सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
किसान यूनियन का पदाधिकारी यह चुका है आरोपी (Hapur Police)
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आरोपियों में मुख्यत: एक आरोपी प्रदीप ग्राम धौलड़ा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर का रहने वाले हैं। जब इनकी गाड़ी की जांच की गई और सारी चीजे पूछताछ में आई तो उन्होंने बताया कि वह भाकियू किसान यूनियन के बधरा के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जनपद मुजफ्फरनगर में रह चुके हैं और धौलड़ी के दो बार के प्रधान भी रह चुके हैं। इनके साथ में कुछ और अभियुक्तों ने मिलकर पूरा प्लान बनाया था। यह रेकी करते हैं जगह जगह जाकर जहां पर यह पाइप सड़क किनारे पड़े रहते हैं। जहां कोई सुरक्षा कर्मी नहीं होता है, वह वहां से पाइपों को उठाकर गायब कर देते हैं।
लोहा गलाने वाली फैक्ट्री का स्वामी भी गिरफ्तार (Hapur Police)
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मुख्यत: कोसमोस नाम की एक कंपनी के मालिक आरिफ हुसैन को भी गिरफ्तार किया है। इनके सुपरवाइजर विपिन को भी गिरफ्तार किया गया है। इनकी फैक्ट्री जनपद हरिद्वार के भगवानपुर इलाके में स्थित है। वहां पर ले जाकर सभी पाइपों को गलाया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह जो सभी पाइप जो थे यह नार्मल पाइप नहीं थे आइजीएल कंपनी के गैस के पाइप थे। इनके ऊपर आइजीएल की मोहर लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों को भली भांति पता था कि यह आईजीएल कंपनी के पाइप गैस डालने के उपयोग में लाए जाते हैं। उसके बावजूद इन सभी पाइपों को गला कर लोहे की इंगेट बनायी गई थी। जिन्हें बरामद कर लिया गया। इस मामले में फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरों की मदद से मिले सफलता (Hapur Police)
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि 70 लाख रुपये के पाइप चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए कोतवाली पुलिस की टीम लगी थी। सीसीटीवी फुटेज और लोकल इनपुट की मदद से पुलिस को इस वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Police)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में प्रदीप निवासी घौलडी थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर। जहांगीर निवासी खेलपुर नसरुल्लापुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड), इसरार निवासी खेलपुर नसरुल्लापुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड), फारुख अली निवासी ग्राम पावटीकला थाना कैराना जनपद शामली, राधेश्याम निवासी भौराकला थाना भौराकला जनपद मुजफ्फरनगर, आसिफ हुसैन निवासी मोहल्ला जुमा जानसठ कस्बा व थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, विपिन उर्फ भुवन निवासी ग्राम तल्ला कांडा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उत्तराखण्ड हाल निवासी गागलहेडी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर हैं।
यह किया गया बरामद (Hapur Police)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 2 .5 लाख रुपये, 63 टन लोहे की एंगल, एक गाड़ी, दो ट्रैक्टर, दो ट्रोले, एक तमंचा, कारतूस बरामद किए गए हैं।