Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (अमजद अली) बहादुरगढ़ पुलिस ने निवेश के नाम पर 18 माह में धन दोगुना करने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य की 1.75 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस क्षेत्राधिकारी सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के गांव चांदनेर निवासी अशोक, धर्मपाल, सुषमा, सुनीता, दिनेश, मुकेश, संजीव और जनपद बुलंदशह के गांव भडकाऊ निवासी अशोक ने निफ्टेक ग्लोबल के नाम से कंपनी का गठन किया था। आरोपियों ने खुद और एजेंटों के माध्यम से लोगों को कंपनी में निवेश कर 18 माह में धन दोगुना करने का लालच दिया।
जिनके झांसे में आकर क्षेत्र के साथ ही आसपास के जनपदों के हजारों लोगों ने कंपनी मे निवेश किया। कोरोना काल में आरोपी कंपनी बंद कर लोगों का करोड़ों रुपया लेकर भाग निकले। जिसे लेकर इनके खिलाफ दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। वहीं 20 अक्तूबर 2021 में इन सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं आरोपी इस समय जेल में बंद हैं।
गांव में मुनादी कराकर संपर्ति की कुर्क (Hapur)
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर गैंग में शामिल मुकेश निवासी चांदनेर की संपत्ति की जांच कराई गई। जांच में गांव चांदनेर के जंगल में उसके नाम पर 0.4850 हैक्टेयर भूमि प्रकाश में आई, जिसकी वर्तमान में बाजारी कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये है। न्यायालय के आदेश पर भूमि पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए बोर्ड लगवा दिए गए हैं। वहीं गांव में मुनादी भी कराई गई है। इसके अलावा सभी आरोपियों की अन्य संपत्ति की भी जांच की जा रही है।