Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur): Hapur Police कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर शव मिले। जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। इनमें से एक शव की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि दो शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है।
क्या है पूरा मामला
नाले में मिला शव (Hapur Police)
सोमवार की सुबह कोतवाली पुलिस पुलिस को सूचना मिली कि गांव अचपलगढ़ी के नाला पर शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मौजूद लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उस समय पुलिस को सफलता नहीं मिली। बाद में मृतक के परिजन ने शव की पहचान मोहल्ला इस्लामनगर के मनोज कुमार के रूप में की। पुलिस के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था, वह शराब के नशे में धुत होकर नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
रजवाहे में मिले दो शव (Hapur Police)
इसके अलावा पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर दूसरा शव सोमवार सुबह सिखेड़ा रोड स्थित रजवाहे और दोपहर बाद मसौता रजवाहे से बरामद किये। सिखेड़ा रजवाहे में सुबह ही पानी छोड़ा गया, पानी के साथ शव पीछे से बहकर आने की पुलिस आशंका जता रही है। दोनों ही मृतकों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच की बताई जा रही है। मृतकों के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। अभी तक दोनों ही शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
क्या कहती है पुलिस (Hapur Police)
इस मामले में कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। दो शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव पानी के साथ पीछे से बहकर कोतवाली क्षेत्र से बरामद किए गए हैं। मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल पाएगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।