Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Police जनपद में भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ट्रक चालक से पैसे लेने के आरोप में एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा गई है।
कौन हैं निलंबित पुलिस कर्मी (Hapur Police)
बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक ट्रक चालक से थाना हापुड़ देहात की ततारपुर चौकी हाइवे 4 की गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा रुपये लेना प्रतीत हो रहा है। इस मामले की जानकारी होने पर एसपी अभिषेक वर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया। और हाईवे 4 गाड़ी पर ड्यूटी में तैनात मुख्य आरक्षी रमेश चंद और आरक्षी मोहित कुमार को निलंबित कर दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा जांच(Hapur Police)
एसपी अभिषेक वर्मा की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई।वहीं जनपदवासियों ने एसपी की कार्यशैली पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इस मामले में एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी।