Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद की थाना गढ़मुक्तेश्वर व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम की चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो गोकश बदमाश घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने बताया कि गोकशी की सूचना पर एसओजी और गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस गांव बागड़पुर कांवड़ी के जंगल में पहुंची तो वहीं मौजूद गोकश पुलिस को देख उन पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें दो गोकश गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बदमाशों के तीन साथी मौके से फायर हो गया। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
शातिर गोकश हैं घायल बदमाश (Hapur)
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घायल बदमाशों ने अपने साथियों के साथ पिछले दिनों बागड़पुर के जंगल में गोकशी की थी। फरार बदमाशों के बारे में जानकारी मिली है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल बदमाश शातिर गोकश हैं और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं।
यह किया बरामद (Hapur)
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस, पशु कटान करने के उपकरण एवं मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।
कौन हैं घायल बदमाश (Hapur)
पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम दिलशाद निवासी ग्राम ढक्का थाना सैदनगली जनपद अमरोहा और भूरा निवासी ग्राम सियाली जागीर थाना हसनपुर बताया है।