Khabarwala 24 News Hapur: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। गरीबों को 10 जनवरी से राशन का वितरण किया जाएगा। 25 जनवरी तक दुकानदारों को इसका वितरण करना होगा। इसको लेकर जिला पूर्ति अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं।
पांच वर्षों तक मिलेगा निश्शुल्क खाद्यान्न (Hapur)
जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा, योजनान्तर्गत आच्छादित गरीब लाभार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने तथा राष्ट्रीय एकरूपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, एन.एफ.एस.ए में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को, 01 जनवरी 2024 से, 05 वर्ष हेतु, निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने के निर्णय के क्रम में जनवरी 2024 में आंवटित खाद्यान्न का वितरण कराया जाना है।
25 जनवरी तक होगा वितरण (Hapur)
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनान्तर्गत वितरण दिनांक दस जनवरी से प्रारम्भ होकर 25 जनवरी तकसम्पन्न होगा। इस अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किलो ग्राम, गेहूं व 21 किलोग्राम चावल (कुल 35 किलोग्राम) प्रति कार्ड निःशुल्क रूप से वितरण किया जाएगा। पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों की समस्त यूनिटों पर 03 किलो ग्राम चावल व दो किलो ग्राम गेहूं (कुल पांच किलो ग्राम) प्रति युनिट निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में सुनिश्चित कराया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि उचित दर विकेतओं को निर्देशित किया जाता है कि 6 या 6 से अधिक यूनिट वाले राशनकार्ड व 60 वर्ष से अधिक आयु वाले उन व्यक्तियों के जिनका नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में आया है, उनका आयुष्मान कार्ड बनवाएं। उचित दर दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने की विधि एंव आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ऐप के बारकोड़ को चस्प करवाकर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने 06 या 06 से अधिक यूनिट वाले राशनकार्ड व 60 वर्ष से अधिक आयु वाले कार्डधारकों से अनुरोध किया है कि आयुष्मान भारत योजना की सूची में अपना नाम चेक कराते हुए तत्काल अपना आयुष्मान कार्ड बनवाते हुए योजना का लाभ उठाए।
राशन दुकानदार हड़ताल पर कैसे होगा वितरण (Hapur)
विभिन्न मांगों को लेकर राशन दुकानदार हड़ताल पर हैं।एेसे में दस जनवरी से राशन का वितरण कैसे होगा इसको लेकर सवाल उठ रहा है। राशन दुकानदारों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह हड़ताल से वापस नहीं लौटेंगे।
