Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने विद्युत समस्या को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया । उद्यमियों का कहना था कि अभी गर्मी ठीक से शुरू नहीं हो पाई है, बिजली की अघोषित कटौती चालू हो गई है । इससे उद्यमियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उद्यमियों और अधीक्षण अभियंता के बीच हुई वार्ता (Hapur)
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार ने उद्यमियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। उद्यमियों ने बताया कि अघोषित कटौती के साथ साथ गलत बिजली के बिल आ रहे हैं। बुनकरों के बिल जमा नहीं हो सके हैं। निगम के अधिकारियों द्वारा उद्यमियों की समस्याओं को सुना नहीं जाता है। अधीक्षण अभियंता ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उद्यमियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। दिल्ली रोड पर इंडस्ट्रीयल फ़ीडर बनाया जाएगा व बुलन्दशहर रोड व गढ़ रोड व मेरठ रोड पर अघोषित कटौती को समाप्त किया जाऐगा व शीघ्र ही बुनकर के बिल जमा कराए जाने का आश्वासन दिया।
मांग पूरी न होने पर सौंप दी जाएगी फैक्ट्रियों की चांबी (Hapur)
हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान व अघोषित कटौती समाप्त नहीं हुई तो उद्यमी फैक्ट्रियों का ताला लगाकर निगम के उच्च अधिकारियों को फैक्ट्रियों की चांबी सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराएं।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता, सचिव संजय सिहल, कोषाध्यक्ष अमित मित्तल व हापुड उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष विजेन्द्र पंसारी, महामन्त्री अशोक बब्ली व चैयरमैन विजय कुमार व पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुनील जैन, भारत शीशे वाले, सरदार हरविंदर सिंह, अनिल गर्ग, प्रदीप अग्रवाल, दिपाशु गर्ग, विनय कुमार गर्ग, संजय गर्ग, ध्रुव गुप्ता, साजन गुप्ता, रोहित अग्रवाल, गुफ़रान अंसारी, शाहीद अंसारी, सरदार गुरमीत सिंह समेत बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद थे।
UPPCL