Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के देहात पुलिस को सफलता मिलती है। पुलिस ने 13 मार्च को ग्राम कांठीखेड़ा में हुए प्रवीण हत्याकांड के फरार मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
थाना हापुड़ देहात में जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर जुनेदपुर निवासी राहुल नागर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी बहन पिंकी की शादी गांव काठीखेड़ा निवासी सोनू के साथ हुई थी। सोनू फौज में है। वर्तमान में वह पंजाब में तैनात हैं। काफी समय से उसकी बहन अपने पति व बच्चों के साथ गाजियाबाद में रह रही है। होली के त्योहार के चलते 13 मार्च को बहन पिंकी अपने बच्चों के साथ ससुराल गई थी। ससुराल में होली की शाम करीब पांच बजे देवर ने पीड़ित की बहन के साथ गाली-गलौज कर दी। विरोध पर उसे बेरहमी से पीटा। मारपीट की जानकारी बहन में उसे देते हुए ससुराल आने के लिए कहा था।
पीट पीटकर की हत्या (Hapur)
बहन का फोन आने के बाद वह अपने चचेरे भाई अंकित व दोस्त गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर के नवादा निवाली प्रवीन के साथ कार में सवार होकर बहन की ससुराल पहुंचा। जहां उसने देखा कि अंकित उसकी बहन को डंडों से पीट रहा था। इस पर तीनों ने बहन को बचाने का प्रयास किया। इसी बीच गांव काठीखेड़ा निवासी बिजेंद्र, मोहित और विपिन भी वहां आ गए। आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीड़ित, उसके चचेरे भाई व दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया। लोगों को हावी देखकर पीड़ित व उसका चचेरा भाई वहां से जान बचाकर भाग निकले। उनके पीछे प्रवीन भी किसी तरह चंगुल से बचकर भाग निकला। मगर अंकित, बिजेंद्र, मोहित व विपिन मिलकर प्रवीन को दबोच लिया। प्रवीन को दबोचने के बाद आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर जिसमें प्रवीन की मौत हो गई।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि हापुड़ देहात पुलिस ने गोंदी अंडरपास के पास से प्रवीण हत्याकांड के मुख्य आरोपी ग्राम काठीखेड़ा निवासी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवीण हत्याकांड के दो आरोपी बिजेंद्र और मोहित को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। अभी हत्याकांड में एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। उसके मिलने के संभावित स्थान पर दबिश दी जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

