Khabarwala 24 News Hapur:(साहिल अंसारी) Hapur स्वर्ग आश्रम रोड स्थित आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्कृत विभाग की प्रोफेसर डाक्टर वसुधा श्री के निर्देशन में शुक्रवार को शोध कार्य कर रहे छात्र मोहनलाल द्वारा शोध प्रबंध का पूर्व प्रस्तुतीकरण (प्री सबमिशन) किया गया। वस्तुत: शोध प्रबंध जमा करने के पूर्व शोध छात्र एवं मुख्य पर्यवेक्षक को पूर्व प्रस्तुतीकरण फॉर्म को औपचारिक रूप से पूर्ण कर जमा करने का निर्देश दिया जाता है।
दो महीने पूर्व प्रक्रिया पूरी कर संबंधित विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेजी जाती है (Hapur)
शोध छात्र ने लगभग दो पृष्ठों में शोध प्रबंध की केंद्रीय संवेदना को सेमिनार के माध्यम से प्रस्तुत करता है। शोध प्रबंध जमा करने के दो महीने पूर्व यह प्रक्रिया सम्पन्न कर, संबंधित विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेजी जाती है। शोध छात्र मोहनलाल ने शोध विषय परशुराम विक्रम महाकाव्य का समीक्षात्मक अध्ययन के माध्यम से शोध प्रविधि एवं शोध विषय की आख्या प्रस्तुत की तथा श्रोताओं के प्रश्नों का समुचित उत्तर भी दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने अपने संबोधन भाषण में शोध कार्य की प्रासंगिकता को रेखांकित किया तथा शोध छात्र के कार्य की सराहना के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह रहे मौजूद (Hapur)
संगोष्ठी में संस्कृत विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर संगीता अग्रवाल, विनीता पारस, डाक्टर मीनू वर्मा महाविद्यालय की अन्य प्राध्यापिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहीं। शोध निर्देशिका प्रोफेसर वसुधा श्री ने कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।