Khabarwala 24 News Hapur: Hapur देश के पूर्व प्रधानमंत्री, किसान मसीहा और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह का सोमवार को जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनके पैतृक गांव नूरपुर मढ़ैय्या में किसान सम्मान दिवस समारोह और किसान मेले का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डीएम प्रेरणा शर्मा मौजूद रहीं। इसके अलावा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़ विधायक हरेंद तेवतिया, हापुड़ ब्लाक प्रमुख ममता तेवतिया, धौलान ब्लाक प्रमुख निशांत शिशौदिया सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजलूद रहे।
फीता काटकर किसान मेला प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन ( Hapur)
गांव नूरपुर मढैय्या में नवनर्मित राजकीय कन्या इंटर कालेज के ग्राउड में आयोजित कार्यक्रम में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा फीता काटकर किसान मेला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
इसके बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर,सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, डीडीओ देवेंद्र प्रताप एवं अन्य अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्जलित किया गया। कार्यक्रम में पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, गन्ना एवं अन्य कृषि से सम्बन्धित समस्त विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक उपस्थित रहे।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया स्वागत ( Hapur)
मेला उद्घाटन के बाद सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा मेले में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉलो का निरीक्षण किया। उप कृषि निदेशक योगेंद्र कुमार ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं किसानों का स्वागत किया और विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी। जिसके बाद कृषि विज्ञान केन्द्र से उपस्थित वैज्ञानिक डाक्टर पीके मण्डके, डाक्टर अरविंद यादव, डाक्टर नीलम ने किसानों को अपने-अपने विषय से संबंधित नवीनतम कृषि तकनीक के बारे में एवं मिलेट्स फसलों एवं सामयिक फसलों के बारे में जानकारी दी।
कुल 45 किसानों को किया गया सम्मानित ( Hapur)
किसान सम्मान दिवस समारोह में कृषि विभाग के तिलहन फसल में एक किसान को राज्य स्तर पर, जनपद स्तर पर कृषि विभाग के12, उद्यान विभाग के 10, पशुपालन विभाग के 10, मत्स्य विभाग के चार, गन्ना विभाग के आठ सहित कुल 45 केिसानों को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र, शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।