khabarwala 24 News Hapur: Hapur(अमजद खान) भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक)की मासिक पंचायत सिंभावली के सहकारी विकास गन्ना समिति में किया गया। जिसमें किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा गया।
यह उठाई गई मांग (Hapur)
जिला अध्यक्ष पवन हूण ने बताया है कि मासिक पंचायत में सट्टा मेले में सभी किसानों की गन्ना संबंधित समस्याओं का निस्तारण करने, धान की बिक्री में किसानों से आढ़त न ली जाए और बिजली विभाग के बिलों में भारी गड़बड़ी का मामला जोरशोर से उठाकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि जिले में बरसात होने के कारण धान की फसल बर्बाद हो गई है किसानों को भारी नुकसान हुआ है । धान की फसल का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाए, शुगर मिल के जो गन्ना सेंटर की मांग को जल्द पूरा कराया जाए।
यह रहे मौजूद (Hapur)
मासिक पंचायत में मंडल सचिव विनोद तोमर, प्रदेश महासचिव सुरेंद्र चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष रूप लाल, तहसील उपाध्यक्ष अरुण कुमार, जितेंद्र नागर, अरुण त्यागी, मोहित सिरोही, जोगिंदर मावी, अरुण भाटी, योगेश शर्मा, विनीत कुमार, प्रेमानंद, प्रमोद, महावीर, रामकुमार आर्य, रिंकू राघव, दिनेश शर्मा, नरेंद्र चौहान, अनुज तोमर समेत मौजूद रहे।