Khabarwala 24 News Hapur : Hapur पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों के समर्थन में हापुड़ के प्रतिष्ठान एक घंटे बंद रहने के बाद शनिवार शाम को हापुड़ स्माल स्कैल भी इसके विरोध में उतर आया। पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से इस संबंध में हिंदुओं की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। व्यापारियों से सोमवार को 11 बजे तक दुकान बंद रखने का अनुरोध किया गया है।
क्या है मामला (Hapur)
पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में इन दिनों हालत काफी खराब हो गए हैं। कुछ दिनों पहले वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भारत में शरण ली है। इसके बाद से वहां रहने वाले हिंदुओं पर निरंतर अत्याचार किया जा रहा है। जिसके बाद हापुड़ में विभिन्न सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों ने इस संबंध में सोमवार को पैदल मार्च और सुबह 11 बजे तक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है। इसके बाद शनिवार को कसेरे एसोसिएसन के चेयरमैन अमन गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने भी उद्यमियों के साथ बैठक की। उन्होंने राष्ट्रपति से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने की मांग की
हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर पूरा देश क्यों है मौन (Hapur)
कसेरे एसोसिएशन के चेयरमैन अमन गुप्ता और महामंत्री सौरभ अग्रवाल गोविंद ने बताया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर पूरा विश्व मौन है। पूरे विश्व में हिंदुओं के रहने के लिए भारत ही पर्याप्त स्थान है। हिंदुओं की महिलाओं पर अत्याचार, इज्जत, आबरू बचाने और उनकी जान माल की सुरक्षा करने के लिए राष्ट्रपति से मांग की है।
यह लोग रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर सौरभ अग्रवाल,योगेंद्र अग्रवाल, जिम्मी जैन, बूचा, अमित शर्मा, अनिल सिंहल, सुधीर जैन, योगेश जैन, मनोज जैन, सजंय सिंह, आदि मौजूद थे।