Wednesday, December 4, 2024

Hapur मनोविज्ञान की छात्रा नैंनसी चौधरी बच्चों को सीखा रही अच्छी आदतें, कर रही जागरूक

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बच्चों में अच्छी आदतों का संचार हो और वह दुनिया के तौर तरीकों को बेहतर तरीके से समझे इसलिए सिंभावली के गांव बक्सर की छात्रा बच्चों को विभिन्न प्रकार के माध्यम से जागरूक करने का काम कर रही हैं। वह मनोविज्ञान की छात्रा हैं और बच्चों को बुराईयों से दूर रहने का संकल्प भी दिला रही है।

कोलकाता कांड से आहात है छात्रा (Hapur)

गांव बक्सर की रहने वाली छात्रा नैंनसी चौधरी ने बीएससी, बीएड के साथ-साथ अब वह एमए मनोविज्ञान से पढ़ाई कर रही है। वह गांव के बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती है। उनके पास इस समय 12 बच्चे विभिन्न विषयों का ट्यूशन पढ़ने के लिए आते हैं। बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ बाहर की दुनिया का भी ज्ञान होना आवश्यक है। इसलिए वह बच्चों को अच्छी आदतों को डालने की कोशिश में जुटी हुई हैं। वह बताती हैं कि आज के समाज में औरतों को दबाने का काम किया जाता है। कोलकाता में जिस प्रकार ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या हुई, उससे पूरे देश में उबाल है। वह भी इस घटना के बाद से आहात है। वह बच्चों को समझा रही है कि औरतों का सम्मान करना चाहिए। अपना काम खुद करने की आदात डालनी चाहिए। अभी वह छाेटे बच्चे हैं और महिला-पुरुषों में समान अधिकार है। महिलाएं भी आज के दौर में पढ़-लिखकर ऊंचे पदों पर बैठकर नौकरी कर रही है। चाहे वह सरकारी दफ्तर हो अथवा कारपोरेट जगत। सभी में महिलाओं की भागीदारी है।

बोतलों का कर रही है वितरण (Hapur)

नैंनसी चौधरी ने बताया कि वह बच्चों को बोतलों का भी वितरण कर रही है। ताकि बच्चों को यह पता रहे कि बोतल खाली होने के बाद उसमें पानी भरना है। इन बोतलों को बच्चें अपने साथ स्कूल और ट्यूशन भी लेकर आते हैं। जिसके बाद बच्चों को जागरूक करने में उन्हें काफी प्रसन्नता महसूस होती है।

Hapur मनोविज्ञान की छात्रा नैंनसी चौधरी बच्चों को सीखा रही अच्छी आदतें, कर रही जागरूक Hapur मनोविज्ञान की छात्रा नैंनसी चौधरी बच्चों को सीखा रही अच्छी आदतें, कर रही जागरूक Hapur मनोविज्ञान की छात्रा नैंनसी चौधरी बच्चों को सीखा रही अच्छी आदतें, कर रही जागरूक Hapur मनोविज्ञान की छात्रा नैंनसी चौधरी बच्चों को सीखा रही अच्छी आदतें, कर रही जागरूक Hapur मनोविज्ञान की छात्रा नैंनसी चौधरी बच्चों को सीखा रही अच्छी आदतें, कर रही जागरूक Hapur मनोविज्ञान की छात्रा नैंनसी चौधरी बच्चों को सीखा रही अच्छी आदतें, कर रही जागरूक Hapur मनोविज्ञान की छात्रा नैंनसी चौधरी बच्चों को सीखा रही अच्छी आदतें, कर रही जागरूक Hapur मनोविज्ञान की छात्रा नैंनसी चौधरी बच्चों को सीखा रही अच्छी आदतें, कर रही जागरूक

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles