Khabarwala 24 News Hapur: Hapur पंजाबी सभा समिति के तत्वावधान में शनिवार को एक धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया।
पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बताया की दिल्ली स्थित गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब जी व गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब जी के दर्शन हेतु बसों द्वारा परिवार सहित इन गुरुद्वारो मे गुरु महाराज जी के दर्शन के लिए ले जाया गया।
निशान साहिब दिखाकर किया रवाना (Hapur)
बस में कलेक्टर गंज स्थित गुरुद्वारे के ग्रंथि भाई सन्नी जी द्वारा शबद कीर्तन किया गया साथ ही दोनों गुरुद्वारों के इतिहास की जानकारी भी सभी को दी | सभी यात्रियों ने गुरुद्वारे के दर्शन कर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । धार्मिक यात्रा की बस को पंजाबी सभा समिति के संरक्षक डॉ अशोक ग्रोवर कश्मीरी लाल बाटला डॉ ओमप्रकाश अरोड़ा आदि ने निशान साहिब दिखाकर रवाना किया ।
ये रहे मौजूद (Hapur)
इस धार्मिक यात्रा में सरजीत सिंह चावला कमलदीप अरोड़ा पंजाबी सभा समिति की [महिला अध्यक्ष] श्वेता मनचंदा, पंजाबी सभा समिति के पूर्व अध्यक्ष हरीश ग्रोवर, धर्मपाल बाटला, इंद्र भयाना, हरीश छाबड़ा, राजेश नारंग, कमल अरोड़ा, ग्याधीश तनेजा, भोजराज बांगा, यशपाल तनेजा, कपिल मुंजाल, अनिल तनेजा, श्याम सुंदर खन्ना, रॉकी , राजेंद्र ग्रोवर, राजीव जुनेजा, सरदार चरणजीत सिंह, राजेश ढींगरा, विनोद थापर, अशोक बाटला, तरुण चंडोक, अमित मुंजाल, एकता तरीका, अनीता खुराना, नीरू कालड़ा, अंजू गाबा, नीलम ग्रोवर, नेहा छाबड़ा आदि मौजूद थे।