Khabarwala 24 News Hapur: Hapur पंजाबी सभा समिति रजि के तत्वावधान में अटल पार्क में पौधारोपण किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी द्वारा नीम का पेड़ लगाकर किया गया।
अभियान की दी बधाई
नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी ने पंजाबी सभा समिति को आश्वासन दिया की उनके द्वारा इस पखवाड़े में जहां-जहां भी पौधारोपण किया जाएगा पालिका की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष ने पंजाबी सभा समिति को पौधारोपण अभियान के लिए बधाई भी दी ।
शहर के अन्य पार्कों में भी होगा पौधारोपण (Hapur)
पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बताया कि बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए इस पूरे पखवाड़े में पंजाबी सभा समिति हापुड़ नगर के पार्कों, स्कूलों आदि अन्य स्थानों पर पौधारोपण का कार्य करेगी जिसका शुभारंभ आज अटल पार्क से किया गया। अटल पार्क में नीम, पीपल, जामुन, बेल पत्थर, रात की रानी, गुलाब, कड़ी पत्ता, अशोक आदि के 65 पौधे लगाए गए | इस मौके पर सभा के संरक्षक
यह रहे मौजूद
डॉ अशोक ग्रोवर, वेदप्रकाश अरोरा (एडवोकेट) , डा. मनमोहन कक्कड़, सुभाष खुराना, डॉ ओम प्रकाश, सरदार सतविंदर सिंह चावला, अशोक सोढ़ी, सरजीत सिंह (सचिव), कमलदीप अरोड़ा (कोषाध्यक्ष), जगदीश माकन, डॉ पूनम ग्रोवर, पंजाबी महिला सभा समिति की अध्यक्ष श्वेता मनचंदा , योगाचार्य कुमकुम, लेखराज अनेजा, धर्मपाल बाटला, रोमी सूरी, यशपाल तनेजा, श्याम सुंदर खन्ना, कपिल अरोड़ा, नितिन गुलाटी, पंकज खरबंदा, मोहित दुआ, राजेश नारंग, देवेंद्र सेठी, महेंद्र बंसल (बल्ब वाले),सत्येंद्र गौड़ (एडवोकेट), सुरेंद्र अग्रवाल (छोटेलाल ), प्रमोद गुप्ता, प्रमोद दीवान, गौरव गोयल, पुष्कर शर्मा, राजकिशोर गुप्ता, राजेंद्र सैनी (एडवोकेट) आदि मौजूद थे।