Khabarwala 24 News Hapur: Hapur पंजाबी सभा समिति रजिस्टर्ड के तत्वावधान में रविवार को रेलवे रोड स्थित तुलाराम की धर्मशाला में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
160 रोगियों की हुई निश्शुल्क जांच (Hapur)
शिविर का उदघाटन वरिष्ठ कर अधिवक्ता मनोहर लाल दुआ द्वारा किया गया। पंजाबी सभा समिति रजिस्टर्ड के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने बताया कि जाँच शिविर में 160 लोगों के नेत्रों की निशुल्क जांच की गई, जिसमें से लगभग 44 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया। शिविर के संयोजक विनोद थापर और संदीप अनेजा ने बताया, जिन लोगों को मोतियाबिंद है, उनका ऑप्रेशन लायंस आई हॉस्पिटल, गाजियाबाद द्वारा निशुल्क किया जाएगा।
रोगियों को भेजने की निश्शुल्क रहेगी व्यवस्था (Hapur)
इन रोगियों को भेजने की व्यवस्था भी हापुड़ से निशुल्क रहेगी। शिविर सभा के संरक्षक मनमोहन कक्कड़ और सुभाष खुराना एवं पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ और शिविर के विशिष्ट अतिथि ऋषिलाल चावला रहे।
यह रहे मौजूद (Hapur)
शिविर में ललित किशोर तनेजा, जतिन साहनी, तरुण बाटला, यश तनेजा, सोनू चुग, राजेंद्र आहूजा, सोनू आहूजा, देवेंद्र सेठी, कमल बत्रा, संजय सोडी, सोनू सोडी, बलदेव चुग, मदन भसीन, हितेश नारंग, दिनेश पाहवा, कनिक केहर, कृष्णगोपाल चुग, राजीव चुग, सुनील सचदेवा, विशाल ढींगड़ा, संजय छाबडा, यशपाल तनेजा, मुकेश गेरा, देवराज आहूजा, संजय बांगा, सन्नी टुटेजा, विशाल मल्होत्रा, हरदीप छाबड़ा, विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ‘चोटी’ और विश्व हिन्दू परिषद् के जिला संपर्क प्रमुख अरुण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।