Khabarwala 24 News Hapur: Hapur स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित मोक्षधाम पर लगी टीनशेड़ जर्जर हालत में हो गई है। स्थिति यह है कि यदि बारिश के दौरान यह पर किसी का अंतिम संस्कार होता है तो टीनशेड़ से पानी चिता पर गिरना शुरू हो जाता है। इस टीनशेड़ को ठीक कराने के लिए पंजाब सभा समिति आगे आई है। समिति के पदाधिकारियों ने टीनशेड़ को ठीक कराने का काम शुरू कर दिया है।
पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष ने उठाया मुद्दा (Hapur)
स्वर्ग आश्रम रोड पर मोक्षधाम में मृत हुए व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जाता है। स्वर्ग आश्रम रोड स्थित चौराखी के टीन शेड़ों की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि अचानक बारिश आ जाने पर जलती हुई चिता को भीगने से नहीं बचाया जा सकता। पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बताया कि बड़े ही दुर्भाग्य की बात है की हापुड़ नगर मे आज बड़ी संख्या में सामाजिक संस्था, क्लब आदि हैं। लेकिन किसी का भी ध्यान इस दुर्दशा की ओर नहीं गया है। जबकि यह सर्व समाज की जिम्मेदारी है। इसकी दुर्दशा ठीक करने की जिम्मेदारी पंजाबी सभा समिति रजिस्टर्ड द्वारा उठाई गई है। पंजाबी सभा समिति ने इन जर्जर, गले हुए टीनों को बदलवाने का काम शुरू कर दिया है। दोनों साइड की ऊपर वाली लाइन बुरी तरह से गल गई है। यह धार्मिक कार्य बहुत जल्दी पूरा कर लिया जाएगा