Saturday, November 23, 2024

Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने सभी अधिकारियों को मानक एवं गुणवत्ता सहित लक्ष्य को समय से पूरा करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए। सभी संस्थाओं से उनको सौंप गए निर्माण कार्य को ईमानदारीपूर्वक तथा समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। संबंधित संस्था तथा संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाकर निर्माण कार्य पूरा करें।

इन योजनाओं की समीक्षा की (Hapur)

मुख्य विकास अधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में हो रहे 50 लाख से अधिक व 50 लाख से कम लागत के निर्माण कार्य को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक कर रहे थे। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्त्राधीन संचालित राजकीय इंटर कॉलेज सिखेड़ा /ब्रजघाट, होम्योपैथिक चिकित्सालय गढ़मुक्तेश्वर, आईटीआई धौलना/सिम्भव्ली/बडौदा, बाबूगढ पेयजल पुनर्गठन योजना तथा अन्य योजनाओ की समीक्षा की।

कार्य में तेजी लाकर निर्धारित अवधि में कार्य करें पूर्ण (Hapur)

जनपदी ड्रग वेयर हाउस निर्माण मे बिजली की अस्थाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की अस्थाई विद्युत व्यवस्था की धनराशि उसी एस्टीमेट में सम्मिलित किया जाए। इसके अलावा मुख्यालय को प्रेषित होने वाले पत्र को नियमित रूप से फ़ालोअप करने के निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने संस्थाओं को धीमी गति से कार्य करने पर उन्हें निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाकर निर्धारित अवधि मे कार्य को पूर्ण किया जाए।

इन परियोजनाओं की समीक्षा की (Hapur)

मुख्य विकास अधिकारी ने 50 लाख से कम धनराशि वाली परियोजनाओं स्वस्थ उपकेन्द्र सुरुरपुर /सलाई, राजकीय इंटर कॉलेज बडौदा, होम्योपैथी चिकित्सालय गढ़मुक्तेश्वर तथा अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

यह रहे मौजूद (Hapur)

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी , जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी , जिला समाज कल्याण अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग /विद्युत/ जल निगम / सिंचाई सहित अन्य संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।

Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ

add
add

Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ Hapur निर्माण कार्य की गुणवक्ता में न बरती जाए लापरवाही: सीडीओ

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!