Hapur Railway News Khabarwala24News Hapur: जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट के लिए अब यात्रियों को रेलवे के टिकट काउंटर पर कतार लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। रेलवे के यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) के जरिए यात्री मोबाइल के माध्यम से अपना टिकट स्वयं बना सकेंगे। इस सुविधा से दैनिक यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। यूटीएस को बढ़ावा देने के लिए रेलवे द्वारा हैल्प डेस्क लगाकर यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।
रेल यात्रियों को मिलेगी राहत
ट्रेनों में सफर करने के लिए जनरल टिकट लेने के लिए रेलवे के टिकट काउंटर पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। कई बार तो भीड़ अधिक होने के कारण यात्री की ट्रेन भी छूट जाती है। इसको लेकर यात्री आए दिन परेशान रहते हैं। यात्रियों की परेशानी दूर करने और टिकट के लिए लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने आधुनिक टेक्नोलॉजी विकसित की गई है। लेकिन यात्रियों को जानकारी न होने के कारण अभी भी टिकट काउंट पर भीड़ लगी रहती है।
रेलवे ने लगाई हेल्प डेस्क
लोगों को जागरूक करने के लिए अब रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर हेल्प डेस्क लगाकर यात्रियों को यूटीएस ऐप की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। नई तकनीक पूरी तरह से डिजिटल होने से कागज की बचत होगी। साथ ही यात्रियों को अपने टिकट संभालने की जरुरत नहीं पड़ेगी। उसका टिकट मोबाइल में रहेगा। एक बार टिकट बुक होने पर बिना इंटरनेट के टिकट को ऑफलाइन मोड में टीटीई को चेकिंग के दौरान दिखाया जा सकता है।
कैसे बनाया जाता है टिकट-
आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर से यूटीएस ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड होते ही आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर एक स्टॉन्ग पासवर्ड भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन होते ही आप अपने फोन पर ही कहीं से कहीं तक जनरल टिकट बना सकते है। उसमें टिकट के लिए डिजिटल पेमेंट के विकल्प होंगे। जनरल टिकट के साथ ही यूटीएस से प्लेटफार्म टिकट भी बनाया जा सकेगा।