Khabarwala24 News Hapur Railway News : भीषण गर्मी ने हर किसी को बेहाल कर रखा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की बोतलों की भी मांग बढ़ गई है। अगर हापुड़ रेलवे स्टेशन की बात की जाए तो 48 घंटे में घंटे में 750 पेटी यानि 9000 बोतल रेल नीर पानी की खपत हो रही है। अगर इन बोतलों की कीमतों पर गौर किया जाए तो यह 1.35 हजार रुपये की है। रेलवे स्टेशन पर ठंडा व सादा पानी के लिए नल की सुविधा भी है। आपको बता दें कि आम दिनों में रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन करीब 350 पानी की बोतलों की बिक्री होती थी, जो अब कई गुना बढ़ गई हैं।
ठंडे पानी की बोतलों की बढ़ी मांग
ट्रेनों के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही यात्रियों की भीड़ पानी के लिए नलों पर टूट पड़ती है। कई बार रेल यात्रियों को वाटर कूलर से ठंडा पानी नहीं मिल पाता है। एेसे में यात्रियों को ट्रेनों के रुकते ही ठंडा पानी लेने के लिए यात्रियों की भीड़ स्टाल पर पहुंच जाती हैं। जिससे बंद बोतल पानी की मांग बढ़ गई है।
केवल रेल नीर की स्टेशन पर कर सकते हैं बिक्री
रेल प्रशासन ने सभी प्रमुख स्टेशनों को रेल नीर स्टेशन घोषित कर रखा है। इन स्टेशनों पर रेल नीर के अलावा अन्य कंपनियों बोतल बंद पानी की बिक्री नहीं की जा सकता है।रेल नीर के लिए नामित स्टेशन मुरादाबाद, बरेली, देहरादून, हरिद्वार और हापुड़ स्टेशन है। इन स्टेशनों पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) हापुड़ के डासना स्थित प्लांट से रेल नीर की आपूर्ति की जाती है।
भीषण गर्मी में यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए स्टेशन पर रेल नीर पानी की डिमांड अधिक बढ़ी है। जिसको लेकर स्टेशन पर सभी केंटिनो पर रेल नीर मुहैया कराया जा रहा है। रेल नीर की किसी तरह की कमी नहीं है। हरिचरण मीणा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक