Khabarwala 24 News Hapur: Hapur रेलवे के विशेष सफाई अभियान 4.0 के तहत उत्तर रेलवे के प्रधान कार्यालय की टीम यहां सफाई व्यवस्था परखने के लिए पहुंची। टीम ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जहां सफाई व्यवस्था बेहतर मिली। इसके साथ ही कर्मचारियों की समस्या भी सुनी।
यहां किया निरीक्षण (Hapur)
उत्तर रेलवे मुख्यालय दिल्ली से गुरुवार को कार्मिक अधिकारी अभिषेक केसरवानी, वेलफेयर इंस्पेक्टर पंकज सिंह नागर, मंडल कार्यालय से आए वरिष्ठ वेलफेयर इंस्पेक्टर मनोज शर्मा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक हरपाल मीना, जितेंद्र कुमार मीना आदि के साथ रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म, रनिंग रूम, , लाॅबी, गेस्ट हाउस, हेल्थ यूनिट आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में सब कुछ सही मिला (Hapur)
निरीक्षण के दौरान उन्हें सफाई व्यवस्था बेहतर मिली। टीम ने निर्देशित किया कि सफाई को लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए सफाई बेहतर रहे। उन्होंने यात्रियों को सफाई को लेकर जागरूक करने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से भी वार्ता कर उनकी समस्या सुनी। कर्मचारियों ने बताया कि उनकी पदोन्नति के मामले लंबित पड़े हैं। टीम ने आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा।