Hapur Railway Khabarwala24News Hapur : मौसम ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं ट्रेनों की बिगड़ी चाल ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं दस से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से स्टेशन पहुंची। अनेक दैनिक यात्री रोडवेज बसों का सहारा लेकर अपने गंतव्य पर पहुंचे।
यह ट्रेनें हुई लेट
प्रतापगढ़ से चलकर पुरानी दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस सोमवार को तीन घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू एक्सप्रेस एक घंटा, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटा, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटा, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस आधां घंटा की देरी से पहुंची। इसके अलावा सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटा, बापूधाम से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा, भुज से चलकर बरेली को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटा, लखनऊ जंक्शन से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस एक घंटा, डिबरूगढ़ से लालगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची।
यात्री हुए परेशान
ट्रेने घंटों लेट होने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ा। ट्रेनों की स्थित जानने के लिए बार बार पूछताछ केंद्र के चक्कर लगाते नजर आए, लेकिन ट्रेनों की सटीक जानकारी नहीं मिलने से मायूस होना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी दैनिक यात्रियों को उठानी पड़ी। ट्रेने लेट होने से उन्हें ऑफिस पहुंचने में देरी हो जाती है। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य और मौसम के कारण ट्रेने पीछे से ही घंटों की देरी से चल रही हैं और स्टेशन भी देरी से पहुंच रही हैं।