Khabarwala 24 News Hapur: Hapur संचारी रोग नियंत्रण को लेकर सोमवार को शहरभर में जारूकता रैली निकाली गई। इसमें मच्छर जनित रोसों से बचाव और सुरक्षा के उपायों को बताया गया। स्वास्थ्य विभाग, पालिका समेत कई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी रैली में शामिल हुए।
माइक्रोप्लान होगा तैयार (Hapur)
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सतेंद्र कमार ने बताया कि 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रस्तावित 21 दिवसीय दस्तक अभियान के लिए ब्लॉक चिकित्साधिकारी 7 अप्रैल तक माइक्रोप्लान तैयार करेंगे। दस्तक अभियान के संचालन के लिए आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का संवेदीकरण कार्य ब्लॉक वार छह से नौ अप्रैल तक पूरा किया जाएगा।
आभा आईडी भी बनाएंगी (Hapur)
दस्तक अभियान के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, आईएलआई (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस), क्षय रोग और कुष्ठ रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों के साथ ही कुपोषित बच्चों और मच्छर प्रजनन पाए जाने वाले घरों की भी सूची तैयार करेंगी और आभा आईडी भी बनाएंगी। उन्होंने बताया कि आभा आईडी का काम बढ़ने के कारण इस बार दस्तक अभियान दो सप्ताह के स्थान पर तीन सप्ताह का होगा।