Hapur Khabarwala 24 News Hapur : पुणे में 8 से 10 सितंबर तक मॉडर्न पेंटाथलान फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 12वीं बायथल एवं ट्रायथयल चैंपियनशिप मैं हापुड़ के रामानंद राय में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए एलीट ग्रुप में 40 से 49 आयु वर्ग मास्टर ए मे बायथल ईवेंट में कांस्य पदक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया ।वही प्रीति चौधरी ने प्रमोशनल ओपन वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त उदियमान खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण पेश किया ।
विदित हो कि मॉडर्न पेंटाथलान गेम 1912 से ओलंपिक गेम्स का हिस्सा है ।यह गेम भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त है और गोवा में आयोजित होने वाली नेशनल गेम्स में इस इस बार शामिल किया गया है ।मॉडर्न पेंटाथलान खिलाड़ियों की कड़ी एंडोरेंस की परीक्षा लेता है। इसमें पांच गेम्स होते है दौड़, तैराकी ,लेजर शूटिंग, तलवारबाजी और घुड़सवारी को मिलाकर या गेम खेला जाता है ।रामानंद राय ईस खेल के लेवल वन ऑफिशियल भी है।
कांस्य पदक जीतने के साथ ही वे 2 से 5 नवंबर तक बाली ,इंडोनेशिया में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है ।इस उपलब्धि पर हापुड़ के खेल से जुड़े पदाधिकारी ने बधाई दी है ।बधाई देने वालों में एल एन पब्लिक स्कूल के पंकज अग्रवाल, हापुड़ जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष डॉक्टर आनंद प्रकाश, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार ,पूर्व खेल अधिकारी रमेश चंद्र पाल ,राजीव वर्मा, बैनर्जी भारती ,सुधीर शर्मा शामिल है।