Khabarwala 24 News Hapur : Hapur अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर में चल रहे आयोजित दो दिवसीय रामायण बाल रंग कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुकुल के प्रधान चौधरी शीशपाल सिंह, प्रबंधक भगतराम, नरेंद्र आर्य, पवन आर्य आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में इन्होंने मारी बाजी (Hapur)
कार्यक्रम के प्रथम दिवस मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र पर आधारित चित्रकला की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान आरएसके विद्यालय सिंभावली की चारु, द्वितीय स्थान डीएम मैमोरियल गढ़ की यतिका गर्ग और तृतीय स्थान श्रीमती ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की लावण्या शर्मा ने प्राप्त किया। जबकि दूसरे दिन श्रीराम/ रामायण पर आधारित झांकी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर के छात्रों ने प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज तगासराय तथा तृतीय स्थान आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को तीन हजार, द्वितीय को दो हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को एक हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। साथ ही सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह भी भेंट की गई।
गायकों ने गीतों से बांधा समा (Hapur)
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक ज्ञानेंद्र सरधाना ने अपनी टीम के साथ सुमधुर गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के समन्वयक आचार्य कुशल देव तथा संयोजक डाक्टर शिवकुमार आर्य ने सभी को सम्मानित किया। डाक्टर प्रेमपाल शास्त्री ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। गुरुकुल के प्रबन्ध भगतराम ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
इन लोगों का रहा योगदान (Hapur)
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व प्रबंधक ओमदत्त आर्य, प्रशान्त त्यागी, नीशू त्यागी, प्रवीण कुमार का विशेष सहयोग रहा। झांकी प्रतियोगिता के निर्णायक सोनवीर शर्मा, दिनेश आर्य, महेश आर्य रहे। जबकि प्रदीप कुमार शास्त्री, ज्ञान सिंह पंवार, रंजीत सिंह, मूलचंद तोमर, देवेंद्र शास्त्री, दिगंत सिंह, मनोज त्यागी, मुकुल निर्वाण, विनोद आर्य, मोहित शास्त्री, विशाल शास्त्री, सत्यव्रत, अरुण आदि उपस्थित रहे।