Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे खादर क्षेत्र में लगने वाले मेले के मद्देनजर कच्ची शराब बनाने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं। मेला शुरू होने से पहले ही उन्होंने खादर के रेतीले मैदान में शराब का जखीरा दबा दिया, ताकि मेला शुरू होने पर उसे बेचा जा सके। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई कर 1100 लीटर से अधिक शराब को रेत से निकालकर नष्ट कराते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
क्या है पूरा पूरा मामला (Hapur)
कार्तिक पूर्णिमा मेले में कच्ची शराब की बिक्री रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। इस बार भी मेले की तैयारी चल रही हैं। मेला शुरू होने से पहले ही कच्ची शराब को तैयार करने वाले माफियाओं ने हजारों लीटर शराब मेला स्थल के आसपास रेत में दबा दी।
पुलिस ने बरामद की शराब (Hapur)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार को मुखबिर से कच्ची शराब के संबंध में सूचना मिली। सूचना मिलते ही वह टीम के साथ वहां पहुंचे। टीम ने घंटों तक गंगा के रेतीले मैदान में शराब को तलाश किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद 1100 लीटर शराब रेत के नीचे से बरामद हुई। इसके अलावा हजारों लीटर लहन भी मिला। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि शराब को कब्जे में लेकर लहन को नष्ट करा दिया गया है। शराब बनाने वाले लोगों की तलाश कराई जा रही है।
ड्रोन से की गई निगरानी (Hapur)
कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले को लेकर ड्रोन से भी अवैध शराब की निगरानी कराई जा रही है। ड्रोन की मदद से पुलिस चप्पे चप्पे पर निगरानी रख रही है। पुलिस का कहना है किसी भी हाल में अवैध शराब के धंधे को चलने नहीं दिया जाएगा। एेसे लोगों के खिलाफ सख्ता कार्रवाई की जाएगी।