Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पारपा में स्थित एक तालाब से वन विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे का रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया। कई दिनों से इस गांव में मगरमच्छ दिखाई दे रहा था, जिसको लेकर ग्रामीण दहशत में थे। मगरमच्छ पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सास ली।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार गांव पारपा निवासी जीतपाल सिंह उर्फ जीतू का तालाब के पास मकान है। पिछले दिनों जीतू ने बताया था कि उसकी पुत्रियां तालाब के पास खेलती हैं। दोपहर को तालाब में मगरमच्छ देखा। मगरमच्छ दिखने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। मगरमच्छ को देखने के लिए तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मगरमच्छ की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए तालाब का पानी कम करना शुरू कर दिया था। रात तक टीम तालाब का पानी बाहर निकालने में लगी रही लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था।
Hapur मगरमच्छ के आतंक से राहत, गांव पारवा में वन विभाग की टीम ने तीन घंटे की मेहनत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा@hapurpolice @Uppolice @dgpup @UpforestUp pic.twitter.com/1ww1AqzaKl
— khabarwala24 (@khabarwala24) August 30, 2024
सड़क पार कर दूसरे तालाब में पहुंच गया मगरमच्छ (Hapur)
ग्रामीणों के अनुसार मगरमच्छ सड़क पार कर दूसरे तालाब में पहुंच गया है। ग्रामीणों को डर था कि कहीं मगरमच्छ किसी को भी अपना शिकार न बना लें। इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई थी। तालाब के बाद ग्रामीण और बच्चे नहीं जा पा रहे थे।
रेस्क्यू कर टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा (Hapur)
डिप्टी रेंजर मुकेश चंद कांडपाल ने बताया कि धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम पारपा से सूचना मिल रही थी कि यहां पर मगरमच्छ है। इस सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ की तालाब में तलाश शुरू कर दी। लेकन मगरमच्छ नहीं मिल सका था। गुरुवार को फिर से मगरमच्छ दिखाई देने की सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंची और तालाब के चारों ओर जाल लगा दिया गया। 12 सदस्यीय टीम गांव में ही रुकी हुई थी। देर रात तीन बजे तालाब से मगरमच्छ के बाहर आने की सूचना मिली। जैसे ही मगरमच्छ बाहर आया उसे करीब तीन घंटे का रेस्क्यू करने के बाद पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि मगरमच्छ के कारण कोई जनहानि नहीं हुआ है। टीम ने काफी मेहनत से उसे पकड़ लिया और सुरक्षित स्थान पर उसे छुड़वाया जाएगा। गूगल पर समाचार ट्रेड करें इसके लिए हैडिंग जानकारी दें।