Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के प्रमुख गोल मार्केट में नगर पालिका परिषद की टीम अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची तो व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने जमकर हंगामा कर दिया और घरना पर बैठ गए। किसी तरह पुलिस ने व्यापारियों को समझाकर मामले को शांत कराया।
क्या है मामला (Hapur)
नगर के प्रमुख गोलमार्केट में जगह-जगह अतिक्रमण के कारण जाम समस्या आम है। जाम के कारण वाहनों के आवागमन में काफी दिक्कत होती है। महिलाओं और बच्चों को अतिक्रमण के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आलम यह होता है कि बाजारों में पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। गोल मार्केट से होकर कई मोहल्लों के लिए रास्ता जाता है।
हंगामा किया (Hapur)
बुधवार को नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह के नेतृत्व में टीम जेसीबी मशीन के साथ कार्रवाई करने के लिए पहुंची। टीम ने कई दुकानों के आगे से अतिक्रमण को हटवाया। इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया और व्यापारी सड़क पर धरना देकर बैठ गए। पुलिस के काफी समझाने पर धरना समाप्त हुआ।
क्या कहते हैं अफसर (Hapur )
नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि व्यापारियों ने उच्च अधिकारियों से अतिक्रमण से होने वाली समस्या को रखा था। दो दिन पहले टीम ने स्वयं अतिक्रमण हटवाने की चेतावनी दी थी। अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए टीम गई थी।