Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur): Hapur जनपद के पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव डूहरी निवासी तीन लोगों द्वारा खेत में लगे विद्युत खंबे को हटाना उस समय भारी पड़ गया जब खंभा हाई टेंशन लाइन से छू गया। इसी बीच करंट लगने से तीन युवक बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। इस मामले में ऊर्जा निगम के अवर अभियंता ने कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
कुछ समय पूर्व हाईटेंशन तारों के कारण निकली चिंगारी के कारण गांव डूहरी के एक खेत में आग लग गई थी। इसके बाद खेत में विद्युत लाइन के लिए निगम द्वारा विद्युत खंभा लगवा दिए गए। शुक्रवार को गांव के कुछ लोग निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को बिना कोई सूचना दिए विद्युत आपूर्ति का शटडाउन लिए बिना खंभा को खेत से हटाकर बाहर करने का प्रयास किया। इसी दौरान खंभा ऊपर जा रही हाई टेंशन लाइन से छू गया। जिससे उसमें करंट आ गया और खंभा हटा रहे अजहरुद्दीन, सारिक व मनीष को करंट लग गया बेहोश होकर गिर गए।
कोतवाली में दी तहरीर (Hapur)
इस मामले में विद्युत उपकेंद्र पिलखुवा के अवर अभियंता अतुल आनंद ने कोतवाली में तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। इसके साथ ही आरोप लगाया गया कि आरोपियों द्वारा विद्युत विभाग की सम्पत्ति को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।