Khabarwala 24 News Hapurः Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित ध्वजारोहण स्थल पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने ध्वजारोहण कर संविधान की प्रस्तावना को दोहराया।
क्या बोली डीएम (Hapur)
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों तथा स्वतंत्रता दिलाने में बलिदान महान पुरुषों को याद करने का समय है। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
एटीएम का किया शुभारंभ (Hapur)
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बच्चियों एवं एनसीसी के छात्र– छात्राओं को मिष्ठान तथा ट्रैक सूट का वितरण किया । कलेक्ट्रेट परिसर में केनरा बैंक द्वारा लगाए गए एटीएम का भी फीता काट कर उद्घाटन किया।
महान पुरुषों के योगदान को किया याद (Hapur)
अपर जिला अधिकारी वि/रा संदीप कुमार ने कहा गणतंत्र पर्व मनाने का उद्देश्य लोकतांत्रिक व्यवस्था उपलब्ध कराने वाले महान पुरुषों के योगदान को याद करना है । उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक पालन करके देश में योगदान देना चाहिए। कलेक्ट्रेट सभागार में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति से प्रेरित गीत प्रस्तुत किया।
विकास भवन में भी हुआ ध्वजारोहण (Hapur)
विकास भवन के प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम द्वारा भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के प्रति शपथ भी दिलाई गई।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, डिप्टी कलेक्टर इला प्रकाश, उपजिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।