Saturday, July 13, 2024

Hapur शिकायतों का गुणवक्ता के साथ करें निस्तारण: अपर आयुक्त

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

khabarwala 24 News Hapur: अपर आयुक्त बच्चू सिंह ने तहसील सदर का निरीक्षण किया। शिकायतों का गुणवक्ता के साथ निस्तारण करने और अभिलेखों का रखरखाव ठीक प्रकार से करने के निर्देश दिए।

दाखिल खारिज की पत्रावलियों का करें निस्तारण (Hapur)

मंगलवार दोपहर को अपर आयुक्त बच्चू सिंह तहसील सदर पहुंचे। जहां उन्होंने नजारत, संग्रह विभाग, तहसीलदार न्यायालय, रजिस्ट्रार कार्यालय, रिकार्ड रूम आदि का निरीक्षण किया। संग्रह विभाग में साफ सफाई बेहतर न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

अपर आयुक्त ने बताया कि रजिस्ट्रार के यहां से जो दाखिल खारिज की पत्रावलियों का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही रजिस्ट्रार के यहां से जो बैनामें आते हैं उनमें शपथ पत्र नहीं मिला। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शपथ पत्र बैनामों के साथ आने चाहिए।

शिकायतों का गुणवक्ता के साथ करें निस्तारण (Hapur)

उन्होंने बताया कि मुकदमें का निस्तारण तेजी से करने, अभिलेखों का रखरखाव ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही शिकायतों का निस्तारण गुणवक्ता के साथ किया जाए। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ सही निस्तारण किया जाएगा। मौके पर जाकर जब समस्या का निस्तारण किया जाए तो उसका फोटो भी जरूर लिया जाए। अपर आयुक्त ने बताया कि तहसील के निरीक्षण में कोई खासी खामी नहीं मिली है।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर जयप्रकाश व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Hapur शिकायतों का गुणवक्ता के साथ करें निस्तारण: अपर आयुक्त Hapur शिकायतों का गुणवक्ता के साथ करें निस्तारण: अपर आयुक्त Hapur शिकायतों का गुणवक्ता के साथ करें निस्तारण: अपर आयुक्त

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!