Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मेरठ लोकसभा सीट की हापुड़ विधानसभा सीट पर मतगणना समाप्त हो गई है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल से सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा 12190 मतों से आगे रहीं।
इतने मिले मत (Hapur)
29 वें राउंड के अनुसार भाजपा के अरुण गोविल को 92135, बसपा के देवव्रत त्यागी को 25075, सपा की सुनीता वर्मा को 104325, हाजी अफजाल को 493, आबिद हुसैन को 407, भूपेंद्र पाल को 434, लियाकत अली को 198, डा.हिमांशु भटनागर को 215 मत मिले हैं। जबकि 829 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।