Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र मेें केंद्रीय विद्यालय के पास सड़क हादसे में मंगलवार की रात को बाइक सवार व्यापारी घायल हो गया। दुर्घटनास्थल पर पुलिस को बैग से व्यापारी के पांच लाख रुपये मिले। पुलिस ने घायल के परिजन को सूचना देकर बुलवाया और पांच लाख रुपये सौंप दिए। परिजन ने बाबूगढ़ पुलिस का आभार व्यक्त किया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस को मंगलवार की रात एक व्यक्ति ने सूचना दी कि केंद्रीय विद्यालय के पास बाइक सवार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। सूचना मिलने पर कांस्टेबिल राहुल और सुमित तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल को पुलिस ने आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना मिलने पर वह भी तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि घायल हापुड़ के मोहल्ला आहाता उग्रसेन निवासी अमित गोयल हैं। ई रिक्शा और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार घायल हो गया था। दुर्घटना स्थल पर पुलिस को एक बैग मिली। जिसकी जांच की पता चला कि उसमें पांच लाख रुपये रखे हैं।
परिजन ने पुलिस का किया आभार व्यक्त (Hapur)
पुलिस ने दुर्घटना की सूचना घायल के परिजन को दी गई। जिस पर घायल की पत्नी ममता गोयल और पुत्र जतिन गोयल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें दुर्घटना स्थल से मिले पांच लाख रुपये से भरा बैग सौंप दिया। परिजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। बताया गया कि अमित गोयल की कुचेसर रोड चौपला पर शीतल पेय की एजेंसी हैं। वहां से वह धनराशि लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया। परिजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।