Hapur Khabarwala 24 News Hapur : जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा एवं अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार राजस्व वसूली से संबंधित अधिकारियां के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में कर करेत्तर की बैठक आयोजित की।
डीएम ने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली में तेजी लाएं। जिलाधिकारी ने परिवहन, विद्युत, आबकारी विभाग एवं नगर निकायो में लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के लिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व वसूली में वृद्धि लाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मदों में नियमित रूप से लक्ष्य के सापेक्ष वसूली होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को कम वसूली होने पर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर अधिकारी, खनन अधिकारी से कहा कि वाणिज्य व खनन के कार्यों में भी वसूली बढ़ाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर समस्त उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।