Hapur Khabarwala 24 News Hapur:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को डीएम प्रेरणा शर्मा ने एसएसवी पीजी कॉलेज में मतदाता पुनरीक्षण अभियान का दीप जलाकर शुभारंभ किया। मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। अभियान के दौरान वोटर बनाने, नाम काटने, संशोधन आदि की कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं। लोकसभा का चुनाव अगले साल होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। मतदाता सूची अपडेट करने का कार्यक्रम जारी किया गया है। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्र्रम में ऐसे युवा जिनकी उम्र एक जनवरी 2024 को 18 साल हो रही है, वह फार्म 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं।
साथ ही नाम कटवाने और विभिन्न त्रुटियों का संशोधन कराया जा सकेगा। इसके लिए बूथवार दावा और आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर क दावे और आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। इनका निस्तारण 26 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके बाद पांच जनवरी को मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन होगा।
एसएसवी पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव अमित अग्रवाल छावनी वालों ने छात्रों को जागरूक किया और 18 साल की उम्र पूरी होने पर मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया