Khabarwala 24 News Hapur: Hapur 35 बटालियन पीएसी लखनऊ में चल रही 62 भी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक प्रतियोगिता 2024 में हापुड़ शहर की निवासी रिया वर्मा ने पांच गोल्ड मेडल जीतकर व्यक्तिगत चैंपियनशिप अपने नाम की और प्रदेश में मेरठ जोन का नाम रोशन किया है । उनकी इस उपलब्धि से जनपदवासियों के साथ साथ परिजन में हर्ष की लहर है।
इन प्रतियोगिताओं में मारी बाजी (Hapur)
रिया वर्मा के पिता राजीव वर्मा ने बताया कि उनकी पुत्री ने तैराकी में 50 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड ,50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में गोल्ड ,100 मी बेस्ट स्टॉक में गोल्ड, 200 मी बेस्ट स्टॉक में गोल्ड, 200 मी इंडिविजुअल मिडले में गोल्ड मेडल जीता है ।रिया वर्मा ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में 29.08 की टाइमिंग देकर एक अपना नया रिकॉर्ड कायम कर स्विमिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रादर्शन किया है ।
रिया वर्मा का कहना है कि अगर सच्ची लगन के साथ मेहनत की जाए तो वह खेल के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने पूरे पुलिस विभाग को गर्वित किया है।
इन्होंने दी बधाई (Hapur)
इस अवसर पर बनर्जी भारती, डॉक्टर आनंद प्रकाश, रामानंद राय, मदन सैनी, अंकित वर्मा और समस्त ठठेरा समाज, वेयर राधे राधे सेवा परिवार समेत जनपदवासियों ने रिया को बधाई दी है।