Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ क्षेत्रीय सदर विधायक विजय पाल आढ़ती, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। यह पखवाड़ा 16 अक्टूबर तक चलेगा। वाहन चालकों को इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा।
विधायक सदर ने किया शुभारंभ (Hapur)
शासन के निर्देश पर दो अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। इस क्रम में भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती ने हरी झंडी दिखाकर कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सभी को गंभीर होने की आवश्यकता है। यातायात नियमों का सभी पालन करें और दूसरे भी जागरूक करें। अभियान को सभी सफल बनाएं।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमाशु गौतम, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) छवि सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, यात्री / मालकर अधिकारी आशुतोष कुमार उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी शिव बिहारी शुक्ल, परियोजना निदेशक (एन.अार.एल.एम अनवर शेख, ग्राम प्रधान, सफाई कर्मी एवं बच्चे उपस्थित रहे।