Khabarwala 24 News Hapur: Hapur प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए परिवहन निगम की बसें सोमवार से रवाना होंगी। अलग-अलग तिथियों में हापुड़ डिपो से 100 बसें महाकुंभ में भेजी जानी है, जिसकी अधिकारियों ने तैयारी कर ली है।
महाकुंभ के लिए अतिरिक्त बसों के संचालन का लिया निर्णय (Hapur)
हापुड़ डिपो से लखनऊ, बरेली, सीतापुर, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर १२९ अनुबंधित और निगम की बसों का संचालन होता है। परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में अतिरिक्त बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए हापुड़ रोडवेज डिपो से 100 बसें मांगी गई है।
बसों को भगवा रंग में रंगा गया (Hapur)
सभी बसों को भगवा रंग में रंगा गया है और कुंभ का प्रचार प्रसार करने वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही बसों में म्यूजिक सिस्टम को भी दुरुस्त किया गया है, जिससे बसों में यात्रा करने वाले श्रद्धालु भजन सुनेंगें। 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ प्रारंभ हो गया है और दिन प्रतिदिन महाकुंभ में भीड़ बढ़ती जा रही है। दूसरे चरण के लिए डिपो से बसें भेजने की तैयारी की गई है।
क्या कहते हैं अधिकारी (Hapur)
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि सोमवार को 20 बसें प्रयागराज महाकुंभ के लिए भेजी जाएंगी, बसों का संचालन वहीं से होगा। 24 जनवरी तक करीब 100 बसों को महाकुंभ में भेजा जाएगा।